गंगापार, मई 26 -- विद्युत उप केन्द्र बारा से जुड़े गांवों में विद्युत ब्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो रही है। निर्धारित समय सीमा की कटौती के बाद विद्युत आपूर्ति होती रहती है। ग्राम प्रधान बारा संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि बारा में कभी कभी लोकल फाल्ट हो जाती है। उसको शीघ्र ही समाधान हो जाता है किन्तु बारा से सुदूर गांवों में विद्युत ब्यवस्था अच्छी नहीं रहता है। बारा के परसरा सहित कई गांवों के लोग परेशान रहते हैं। यहां पर लोकल फाल्ट के नाम पर अधिकतर विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...