गंगापार, फरवरी 28 -- मौसम में अचानक हुए परिवर्तन के कारण बारा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी,जुकाम और उल्टी, गैस्ट्रिक आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज अस्पतालों में पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह के अनुसार तापमान में अचानक बदलाव के कारण वायरल फैल रहा है, जिससे बच्चे, बुजुर्ग एंव कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। ओपीडी में आने वाले अधिकांश मरीज सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश एंव बदन दर्द की शिकायत कर रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम मे बदलाव हो रहा है। इससे हल्के कपड़े पहनें एंव साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ...