गंगापार, जून 5 -- बारा तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत में सरकारी भूमि (बंजर) पर कब्जा जोरों पर चल रहा है। हल्का लेखपाल कब्जा रोकने में असफल हो रहे हैं। गुरुवार को जानकारी होने पर एसडीएम बारा संदीप तिवारी ने ग्राम पंचायत डेरा में नए अतिक्रमण को ध्वस्त करने और दौना में चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। क्षेत्र में सरकारी भूमि बंजर,खाद गड्ढा, चारागाह, भूदान, नगर पंचायत, सेना की भूमि, तालाब आदि पर कब्जा करने की होड़ लगी है। गांवों में तैनात राजस्व विभाग के अधिकारी मौन है। ग्राम पंचायत डेरा में सरकारी स्कूल के पास स्थित बंजर भूमि गाटा संख्या 501 रकबा लगभग पांच बीघा पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। ग्राम प्रधान डेरा अनारकली एवं दुर्गा प्रसाद, राम बहादुर, महेन्द्र प्रताप सिंह आदि द्वारा इसे रुकवान...