गंगापार, जुलाई 14 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई बारा के अध्यक्ष गंगा प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को लेखपालों ने एक दिवसीय धरना दिया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम बारा को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लेखपालों ने कहा कि हापुड़ जनपद में जिलाधिकारी के दमनात्मक रवैए से तनावग्रस्त लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई। लेखपालों ने मांग की है कि अधिकारियों के इस तरह के रवैए पर रोक लगाई जाए। अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक रूप से लेखपालों को अपमानित करने पर रोक लगाई जाए। इसके अतिरिक्त मृतक आश्रित को आर्थिक सहायता दी जाए और आश्रित को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाए। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ मानवीय और सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश जारी किया जाए। एसड...