गंगापार, दिसम्बर 15 -- शासन द्वारा जमीनों के क्रय विक्रय पर लगने वाला सर्किल रेट सोमवार से प्रदेश में लागू हो गया है। बढ़े सर्किल रेट के दर से सोमवार को बारा तहसील मुख्यालय स्थित उप निबंधक कार्यालय में एक भी रजिस्ट्री का पंजीकरण नहीं हुआ है। विभागीय जानकारी के अनुसार शासन द्वारा सर्किल रेट बढ़ा दिया गया है।यह अलग अलग गांवों में अलग-अलग होता है। बताया गया कि सर्किल रेट बढ़ने से किसान भी परेशान हैं। सोमवार को बारा में बढ़े सर्किल रेट पर पंजीयन नहीं हुआ है। पुराने सर्किल रेट पर खरीदें गए स्टांप एवं आन लाइन किए गए बैनामों का सोमवार को पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...