गंगापार, दिसम्बर 23 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की ओर से गरीबों, असहायों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए शासन द्वारा धन भी जारी कर दिया गया है किंतु तहसील स्तर पर अभी तक धन नहीं पहुंचा है। इस संबंध में एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने बताया कि बारा में व्यवस्था कर नौ सौ कंबल वितरित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त दो हजार कंबल की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...