गंगापार, सितम्बर 28 -- बारा तहसील के विभिन्न कस्बों और गांवों में स्थापित आदि शक्ति दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए एसडीएम बारा ने दो दर्जन से अधिक स्थान नहर, नाला, तालाब और खदान चिह्नित कर दिया है। यमुना और टोंस नदी में विसर्जन पर रोक लगा दी है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने बताया कि क्षेत्र में दो प्रमुख नदियां यमुना और टोंस प्रवाहित होती है। इसमें मूर्ति विसर्जन नहीं किया जा सकता है। इसके लिए तहसील प्रशासन और इलाकाई पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। बताया कि मूर्ति विसर्जन नवरात्र के समापन के बाद किया जाता है। एसडीएम बारा के अनुसार सेहुड़ा नहर पुलिया, असरवई नहर पुलिया, ललई नहर, भेलांव नहर, गींज नहर पुलिया, चामू नहर, सुजौना तथा बिरवल के मध्य नहर में, लालापुर नहर, भीटा तालाब, सड़वा खुर्द नहर पुलिया, देवरा गांव लोनी नदी, गाढ़ा नाला हनुमान मंदिर ...