गंगापार, अप्रैल 26 -- शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में बारा में दो और शंकरगढ़ में चार शिकायती पत्र आए किंतु निस्तारण शून्य रहा। गुलाब कली निवासी पगुवार, आशीष सिंह निवासी हज्जी टोला तथा अभिलाष त्रिपाठी निवासी शंकरगढ़ ने शिकायती पत्र दिया कि उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। बार बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। देवराज सिंह निवासी राजा कोठी शंकरगढ़ ने नगर पंचायत क्षेत्र में पटरियों पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की। बताया कि अतिक्रमण के चलते राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ ओमप्रकाश, ईओ शंकरगढ़ अमित कुमार सहित राजेश निरीक्षक एवं लेखपाल मौजूद रहे। बारा में तहसीलदार बारा गणेश सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर इंस्पेक्टर बारा कृष्ण मोहन सिंह...