गंगापार, मई 1 -- बारा थाना क्षेत्र घुरमी गांव की तीन नाबालिग लड़कियां बारा खास से बुधवार को लापता हो गईं। लड़की के परिजनों ने पुलिस को गुरुवार को लिखित सूचना दी है। पुलिस जांच में जुटी है। रेहाना पत्नी मो अजीम ग्राम घुरमी थाना बारा ने सूचना दिया कि बुधवार को वह अपनी पुत्री 16 वर्षीय रोजी तथा 14 वर्षीय अरसील पुत्री मोहम्मद सिराज और 14 वर्षीय शायना पुत्री मुशर्रफ अली निवासी ग्राम घुरमी थाना बारा के साथ दोपहर अपने घर से बारा बाजार सामान लेने आई थी प्यास लगने की वजह से वह तीनों बेटियों के साथ अपनी भाभी सोना पत्नी गुडविल मूल निवासी घुरमी के किराये के कमरे बारा खास पर गईं। वहां सोना नहीं थी। मकान मालकिन ईशू ने फोन से सोना को सूचना दिया। सोना ने आने पर बताया कि तीनों लड़कियां अभी सीओ बारा के ऑफिस के सामने से जा रहीं थीं। पूछने पर बताई कि हम सामा...