गंगापार, जुलाई 25 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को क्रांतिकारी स्वराज दल और भारतीय किसान दलित मजदूर विकास मंच के संयुक्त बैनर तले क्षेत्र के किसानों और मजदूरों ने प्रदर्शन किया और विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम बारा को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार बारा को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बेमरा, खान सेमरा, बेरुई, जोरवट आदि गांवों के जिन किसानों की भूमि पीपीजीसीएल में गई थी, उनका मानदेय बढ़ाया जाए, प्रभावित किसानों के बच्चों को ट्रेनिंग करा कर नौकरी दी जाय, प्रभावित गांवों के लोगों को ठेका दिया जाय, खान सेमरा और बेमरा ग्राम पंचायतों का विकास कराया जाय, रिफाइनरी हेतु अधिग्रहीत भूमि का उचित मुवावजा दिया जाय, पावर प्लांट के मृतक मजदूरों के पाल्यों को नौकरी देने की मांग की गई। इस अवसर पर शमीम अहमद, मोहम्मद शकील, मो जमील खान, संतोष सिंह चौहान ...