गंगापार, नवम्बर 4 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को बारा तहसील परिसर में एआई के एमएस के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खाद की कालाबजारी रोकने, खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बरसात व तूफान से हुए धान नुकसान का मुआवजा देने, मनरेगा मजदूरी बढ़ाने व काम देने, बकाया मजदूरी का भुगतान करने, किसानों, मजदूरों के बिजली बिल व समूह सहित सभी कर्जे माफ करने, धान खरीद बढ़ाने, सरकारी मंडियों का निजीकरण न करने और विदेशी दबाव में सरकारी खरीद और राशन पर रोक न लगाने,नावों को परमिट देकर स्थानीय रोज़गार बहाल करने, नदी में मछली पकड़ने के ठेके नहीं देने और यमुना किनारे जलमग्न भूमि पर से दबंगों का कब्जा मुक्त कराने व भूमिहीन गरीबों की खेती करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की गई है। 24 जून 2019 के खनन...