गंगापार, सितम्बर 3 -- सम्यक संवैधानिक क्रांति मोर्चा के बैनर तले लोगों ने उत्तर प्रदेश में कोल, मुसहर, धरकार जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम को सौंपा। इसमें में कहा गया है कि कोल, मुसहर, धरकार आदि जातियों को उत्तर प्रदेश में संवैधानिक अधिकारों की बहाली के लिए अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। यदि 15 नवंबर 2025 तक उक्त समाज को जनजाति का दर्जा नहीं दिया गया तो धरनास्थल पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस में धरना देने के लिए विवश होंगे। इस वर्ग की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। ज्ञापन देने के पहले उपस्थित जनसमूह को मोस्ट पीपुल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम राज आदिवासी और मोस्ट वूमन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशीला देवी आदि ने संबोधित किया। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने ज्ञापन लेकर कार्यकर्ता...