गंगापार, अप्रैल 30 -- बुधवार को बार एसोसिएशन बारा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की एक बैठक सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बुधवार से 9 मई तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन तहसीलदार बारा गणेश सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील में व्याप्त अनियमितता को दूर किया जाए। नामांतरण वाद समय से निस्तारित नहीं किया जाता है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ द्वारा नामांतरण का दायरा रोक दिया जाता है। खतौनी में आदेश समय से नहीं चढ़ाया जाता है। तहसीलदार बारा ने ज्ञापन को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मंत्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीचंद केसरवानी,राजन पांडेय, प्रेम चंद यादव,साहिल कुमार द्विवेदी,राज कुमार तिवारी, संदीप कुमार तिवारी, मुक...