चतरा, सितम्बर 14 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। 40 वां आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट बारा पथरिया व विष्णपुर के सौजन्य से शनिवार को उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, सीओ सविता सिंह, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष देवकुमार सिंह, डॉ शालिनि शर्मा मकसूद आलम, बाल गोविंद राम बैठा समाजसेवी प्रकाश दास, राजस्व कर्मचारी तुलसी कुमार, मंडल मंत्री अनुज दांगी, रसिक सिंह, दयानंद शर्मा, नीरज सिंह, निशांत सिंह समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य अतिथि सरिता देवी ने कहा कि आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट के के आयोजकों को धन्यवाद जो 40 वर्षों से लगातार खेल का आयोजन कर रही है यह तारीफे काबिल है। उन्होंने आयोजको को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी पढ़ाई के साथ खेल भी खेले जिससे शारीरिक व मानस...