देवघर, अक्टूबर 14 -- करौं। केंद्र प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि पेंशन में 88 लोगों के पेंशन संबंधी कागजातों की जांच हुई। उसमें 26 पेंशनरों के मृत होने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी देते हुए 12 पंचायतों के मुखिया मिंटू शेख ने बताया कि केंद्रीय पेंशन जांच टीम द्वारा 88 लोगों की बारी-बारी से जांच की गयी। उसमें 26 लोगों ककी मौत हो चुकी है। अब उनका पेंशन बंद हो जाएगा। बताया कि पेंशन योजना की जांच मंगलवार को भी पंचायत सचिवालय में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...