गंगापार, अक्टूबर 10 -- शुक्रवार को एसटीएफ लखनऊ और बारा पुलिस की संयुक्त टीम ने बारा थाना के सामने मुखबिर की सूचना पर एक क्विंटल 75 किलो छह सौ ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी बाजारू कीमत लगभग चालीस लाख रुपये बताई जा रही है। उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा की तस्करी उत्तर प्रदेश में की जाती है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम से अवैध गांजा उड़ीसा से गोरखपुर जा रहा है। सूचना पर बारा पुलिस और एसटीएफ टीम ने बारा में सघन चेकिंग शुरू कर दिया। जांच के दौरान डीसीएम से अवैध गांजा और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए बदरुद्दीन पुत्र सईदुद्दीन निवासी ग्राम ज्ञानिपुर थाना शिवगढ़ जनपद सुल्तानपुर और मिथिलेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम आशापार थाना खजनी जिला गोरखपुर है। तस्करों ने बताया कि गांजा उड़ीसा के बरहानपुर से लादकर गो...