गंगापार, मई 20 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा एवं संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान और मजदूरों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बारा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांग पत्र उप जिला अधिकारी बारा को सौंपा। मांग पत्र में 300 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिल की माफी, मनरेगा मजदूरी रु 600 प्रतिदिन करने, विधवा-वृद्धा-विकलांग पेंशन रुपए 10000 प्रतिमाह करने, समूह का ब्याज 4% केसीसी के बराबर करने, पुराना कर्ज माफ करने, नाव से बालू खनन चालू करने व मशीनों से खनन रोकने, कांटी की सीलिंग की जमीन की नाप कराकर गरीबों को पट्टे देने, ग्राम सभा रेही की तालाबी जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा हेराफेरी कर परिवार का फर्जी नाम चढ़ाने, रेरा, गड़रा, बरना आदि गांव में पट्टे की भूमि का लाभार्थियों को कब्जा दिलाने, खेती योग्य जमीनों को गर...