जहानाबाद, मई 30 -- काको, निज संवाददाता। भेलावर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव में गत दिनों हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मंजूर अंसारी और तूफानी पासवान को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त दोनों आरोपियों पर गांव में हुए मारपीट कांड में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...