जहानाबाद, अप्रैल 9 -- कुर्था, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बारा गांव में सोमवार की देर रात महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद महिला के ससुर ने लड़की के मायके वालों को सूचना दी। सूचना के बाद महिला के मायके वाले कुर्था थाने की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पीएसआई स्मिता उपाध्याय, रूपेश कुमार ने मामले की तहकीकात की तथा अरवल से एफएसएल टीम को बुलाया। घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल अधिकारी ने घटनास्थल पर जांच कर नमूने एकत्र किए। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही फिलहाल कारणों का पता चल सका हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। बताया जाता है कि गया जिले के अल...