चतरा, फरवरी 25 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के गोवा और बारा गांव के ग्रामीणों ने नवका आहर तालाब मरम्मती कार्य को बंद करा दिया है। ग्रामीणों ने तालाब मरम्मती कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि यह तालाब से गोवा, बारा और सबानो गांव के सैकड़ों किसान सिचाई कर लाभवंवित होते हैं। किंतु इन दिनों तालाब में मिट्टी की भरावट हो गई थी। जिसके चलते तालाब में पर्याप्त जल संग्रह नहीं हो पा रहा था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने तालाब मरम्मत करने का आग्रह किया था। ग्रामीणों का कहना था कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मरम्मती कार्य शुरू तो किया गया। किंतु कार्य में संवेदकों के द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। तालाब में भीड़ को काटकर सीढ़ीनुमा बनाया जा रहा है और एक फिट से भी कम मिट्टी की कटाई की जा रही है। उनका कहना है कि जैसे- तैसे मिट्ट...