चतरा, फरवरी 25 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के गोवा और बारा गांव के ग्रामीणों ने नवका आहर तालाब निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। ग्रामीणों ने तालाब निर्माण में अनियमित्तता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि इस तालाब से गोवा, बारा और सबानो गांव के सैकड़ों किसान सिचाई कर लाभान्वित होते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें भारी अनियमित्तता बरती जा रही है। तालाब में भीड़ को काटकर सीढ़ीनुमा बनाया जा रहा है और एक फिट से भी कम मिट्टी की कटाई की जा रही है। उनका कहना है कि जैसे- तैसे मिट्टी कटाई कर कोरम पूरा करने का कार्य किया जा रहा है जो चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने तालाब निर्माण में अनिमित्तता को जमकर हंगामा किया और निर्माण कार्य को बंद करा दिया। उन्होंने संबंधित विभाग क...