गंगापार, दिसम्बर 4 -- चुनाव आयोग द्वारा आयोजित प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में एईआरओ तहसीलदार बारा के साठ बूथों पर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन बुधवार को पूरा हो गया। शासन द्वारा प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके लिए बारा तहसील के सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं।इसी क्रम में तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी को पड़ुआ,डेराबारी,सेमरी तरहार, नौढ़िया, अमिलिया, बेला मुंडी,पचवर,गोझवार,महेरा,घूरी,गोबरा, छतहरा घुरेहठा, बसहरा, मानपुर, ओझा पट्टी, कचरा, भभंउर, नगरवार, चिल्ला गौहानी, परसरा, तातारगंज, सेंधुवार, लेउदा, बिरवल, सुजौना, कैनुआ, कंजासा, बीकर, इरादतगंज, देवरिया, घूरपुर, भीटा, मनकवार गांवों के बूथों का एआरओ बनाया गया है। बुधवार देर शाम सभी साठ बूथों में शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो गया है। ...