बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- अहार क्षेत्र के गांव मौहरसा में चौमुखी चामुंडा माता के मंदिर पर सोमवार को चतुर्दशी के अवसर पर लगने वाले बाराही मेले में जात लगाने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आवगमन शुरू हो गया था।जात लगाकर परिवार में खुशहाली की कामना की गई। क्षेत्र के गांव मौहरसा स्थित चौमुखी चामुंडा माता का प्राचीन मंदिर जहाँ सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। इसी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का मोहर यानी मोर पेंच बांधा गया था।मोहर बांधने की रस्म के आधार पर ही इस गांव का नाम भी मौहरसा पड़ा।यहाँ वर्ष में चैत्र ओर क्वार मास की चतुर्दशी को दो दिवसीय मेला लगता है।जिसमें भक्तगण जात लगाने के लिए मेले में उमड़ते है। मान्यता है कि यहां अनाज की जात लगाने से किसी भी तरह के चर्म रोग से छुटकारा मिलता है साथ ही प...