चम्पावत, जून 20 -- बाराही धाम देवीधुरा में बग्वाल मेले की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। एडीएम जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेला समिति के पदाधिकारियों सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बताया गया कि इस वर्ष देवीधुरा का पारंपरिक एवं ऐतिहासिक बग्वाल मेला पांच अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य आयोजन बग्वाल नौ अगस्त को सम्पन्न होगा। बैठक में अध्यक्ष मां बराही धाम मंदिर समिति खीम सिंह बिष्ट, एएमए जिला पंचायत कमलेश सिंह बिष्ट, सीओ शिव सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस, ईई पेयजल निगम वीके पाल, ईई विद्युत विजय सकारिया, डीडीएमओ देवेंद्र पटवाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी ए...