उरई, जनवरी 1 -- उरई, संवाददाता। रामपुरा नगर में नववर्ष 2026 के मौके पर बाराही देवी मेला ग्राउंड में आयोजित मेले में जनसैलाब उमड़ पड़ा। नए साल के जश्न को लेकर सुबह से ही मेला परिसर में बच्चों, युवतियों व परिवारों की भारी भीड़ देखने को मिली। मेला पूरे दिन उत्सव और उल्लास के माहौल में डूबा रहा। मेले में बच्चों के आकर्षण का केंद्र मिक्की माउस, झूले, ड्रैगन ट्रेन व अन्य मनोरंजन साधन रहे, जहां देर शाम तक लंबी कतारें लगी रहीं। युवतियों व महिलाओं ने सजावटी व घरेलू सामान की दुकानों पर जमकर खरीदारी की, जबकि खान-पान के स्टॉलों पर भी भारी भीड़ रही। मेले में लगी रंग-बिरंगी दुकानों, रोशनी और संगीत ने वातावरण को जीवंत बना दिया। आसपास के गांवों व कस्बों से भी बड़ी संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वा...