बांका, अगस्त 9 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। बाराहाट मुख्य बाजार में 24 जुलाई की रात आभूषण कारोबारी के घर में हुई भीषण चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस बड़ी सफलता की जानकारी एसडीपीओ बौंसी अर्चना कुमारी ने बाराहाट थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब 2 किलो 78 ग्राम चांदी और 85 ग्राम सोने के गहनों को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, आभूषण के बदले नकद लेन-देन के कार्य से जुड़े कारोबारी अमित कुमार चौधरी के घर 24 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लगभग 4 लाख 60 हजार नकद, 400 ग्राम सोना और 750 ग्राम चांदी की चोरी कर ली थी। घटना के बाद कारोबारी ने बाराहाट थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बाराहाट बाजार के ही एक व्यक्ति को नामजद आर...