बांका, अक्टूबर 8 -- बांका,निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के बाद पुलिस ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव से आर्म्स एक्ट के फरार अपराधी को अवैध देसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। मंगलवर को इस संबंध में बांका एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बौंसी डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र और मादक पदार्थों के बरामदगी के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पिछले तीन साल से फरार अपराधी गुलशन कुमार उर्फ गुलचन,पिता शंकर यादव को उसके घ...