बांका, जुलाई 26 -- बांका। वरीय संवाददाता बाराहाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी दबंगई का परिचय देते हुए नए थाना प्रभारी को खुली चुनौती दे डाली। थाना से कुछ ही दूरी पर देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से जहां आम लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं व्यापारियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मुख्य बाजार स्थित एक कारोबारी ओमप्रकाश चौधरी के घर को निशाना बनाया। चोर 75 लाख रुपये मूल्य के नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि वारदात के दौरान जब आवाज पर वे लोग जगे तो सभी बदमाश भागने लगे तथा पीछा करने पर बदमाशों ने गोली चला दी। गौरतलब है कि महज दो दिन पहले ही महेश कुमार ने बाराहाट थाने का प्रभार संभाला है। थाना क्षेत्र में पदस्थापना क...