बांका, जुलाई 26 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि। बाराहाट जंक्शन के जर्जर पहुंच पथ की खबर हिन्दुस्तान अखबार में बोले बांका के तहत 24 जुलाई को बाराहाट जंक्शन का पहुंच पथ जर्जर, बढी लोगों की परेशानी शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर को लेकर डीएम नवदीप शुल्का ने बाराहाट बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता से बाराहाट जंक्शन के पहुंच पथ का भौतिक सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट तलब की। जिसके बाद बीडीओ ने गुरूवार को बाराहाट जंक्शन के जर्जर पहुंच पथ का जायजा लेते हुए इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी है। डीएम ने बीडीओ को बाराहाट जंक्शन के जर्जर पहुंच पथ की मरम्मती कराने एवं वहां लाईिटंग की सुविधा बहाल करने के साथ ही पुलिस से सामन्जस स्थापित कर वहां पुलिस गश्ती बढाए जाने के निर्देश दिए हैं। डीएम की इस पहल पर स्थानिय लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि बार...