बांका, जुलाई 24 -- बारहाट, निज प्रतिनिधि। बाराहाट जंक्शन बनने के बाद भी पहुंच पथ जर्जर रहने से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जबकि इसकी शिकायत कई बार रेलवे से लेकर जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय व जिला प्रशासन से की गई है। इसके बाद भी पिछले दो वर्षों से खडहारा मुख्य सडक से बारहाट जंक्शन जाने वाली पहुंच पथ गढ्ढे में तब्दील है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामिणों ने कई बार विधायक एवं सांसद से भी इस पहुंच पथ की मरम्मती को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं। इस पथ के जर्जर व लाईिटंग की सुविधा नहीं रहने से यात्रिायों के साथ आम लोगों को भी कई बार छिनतई व लूट-पाट का शिकार होना पड रहा है। संसाधन से महरूम ये पहुंच पथ अक्सर सुनसान रहता है। खासकर शाम होते ही इस पथ पर असामाजिक तत्वों का जमावबाडा लग जाता है। यहां बीते तीन माह पूर्व बाराहा...