बांका, दिसम्बर 5 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि प्रखड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में दो माह से लगभग एक दर्जन विधालयो में अज्ञात चोरों ने चोरी की बारदात को अंजाम दे चुका है। लेकिन स्थानीय बाराहाट पुलिस इस मामले में कायवाही में विफल साबित हो रही है।एक भी मामले में सरकारी विद्यालयों में चोरी की धटना का उद्भेदन करने में स्थानीय पुलिस विफल साबित हो रही है।ताज़ा मामला गुरुवार को प्रखड के प्राथमिक विद्यालय नयाडीह उर्दू का है।जहां बुधवार देर रात्रि अज्ञात चोरो ने विधालय का ताला तोड कर विधालय में रखे तीन किविटल चावल में 280केजी चावल की चोरी कर ली।वहीं 20से 25केजी चावल को जमीन पर बिखेर कर चलतें बने । गुरुवार को विधालय प्रधान कुमारी गुजा शर्मा ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की मांग की है। विधालय प्रधान ने थाना में द...