भागलपुर, नवम्बर 13 -- प्रखंड के अत्यधिक व्यस्त बाराहाट ईशीपुर बाजार में प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम से लोग त्रस्त हैं। बुधवार को भी कई बार भीषण जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम ऐसा था कि दोपहिया वाहन चालकों को भी आगे बढ़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पैदल यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी चार पहिया वाहन चालकों को हुई, जिन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। जाम के कारण सड़क किनारे स्थित दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच सके और दूसरी दुकानों की ओर चले गए। यह बाजार अत्यधिक व्यस्त एवं महत्वपूर्ण है तथा झारखंड की सीमा से सटा हुआ है। इसलिए यहां झारखंडवासियों का भी दिनभर आवागमन होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो, टोटो, ट्रैक्टर, ठेले आदि जहां-तहां खड़े कर दिए ...