गिरडीह, दिसम्बर 7 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली गांव के जमीन पर भू-माफिया की गिद्ध दृष्टि लगी हुई है। एक खाता प्लॉट के जमीन को कई लोगों के नाम फर्जी तरीके से खरीद फरोख्त करने का प्रयास जारी है। जिससे जमीन विवाद का मामला यहां गहराता जा रहा है। इतना ही नहीं भू स्वामी द्वारा थाना में आवेदन देकर पुलिस से इस बात की शिकायत करने पर भू-माफिया द्वारा थाना कांड संख्या 175/2025 के तहत उल्टे फरियादी के विरूद्ध केस दर्ज करा दिया है। जिससे भूस्वामी सहमे हुए हैं। मामले की निषपक्ष जांच एंव दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भू स्वामी द्वारा अंचल विभाग और थाना में आवेदन देकर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई गई है। यह मामला बारासोली के खाता नबंर 02 रकवा लगभग 09 एकड़ जमीन से जुड़ा हुआ है। फरियादी जीतन सिंह द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्ले...