गिरडीह, नवम्बर 11 -- बेंगाबाद। बारासोली से केन्दुआगढ़ा बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से बदहाल सड़क की मरम्मत कराने की मांग संबंधित विभाग से की जा रही थी। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे केन्दुआगढ़ा के समाजसेवी जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मति नहीं कराई गई है। सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। आते-जाते राहगीरों को बदहाल सड़क रुलाने लगी है। विशेष कर स्कूल आने-जाने वाले छात्रों के लिए यह सड़क दुर्घटना का अभिप्राय बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह मधुपुर जानेवाली एन एच सड़क से कटकर बारासोली मोड़ से यह सड़क बिजलीबथान, केन्दुआगढ़ा, करगालो, चरघरा सहित कई अन्य गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इस सड़क का सीधा संपर्क छोटकी खरगडीहा च...