कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर। बारासिरोही में एक युवक के घर दबंगों ने पथराव कर कार में तोड़फोड़ की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि एक वायरल आडियो में पीड़ित खुद अपनी कार तोड़कर कट्टे से युवकों को मारने की बात बोल रहा है। जामुन वाली गली निवासी आयुष गौर के घर के बगल में ऋचा शुक्ला के खेत में पेड़ टूट गया था। जिसकी लकड़ी लेने के विवाद में आयुष और विशाल सोनकर का झगड़ा हुआ था। सोमवार देर रात कुछ युवकों ने आयुष के घर पर पथराव कर दिया।घटना के बाद आयुष गौर की तहरीर पर विशाल सोनकर, शेखर, शालू, सुमित, राहुल और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।मामले में राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जबकि बाकी की तलाश में दबिश दी जा रही है।बुधवार देर शाम पीड़ित आयुष गौर का एक ऑडियो वायरल हो गया। जिसमें वह खुद ही कार को ...