घाटशिला, जुलाई 13 -- बहरागोड़ा।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बारासती चौक से पांचरुलिया गांव तक की सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने किया।प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को अवगत कराया कि बारासती चौक से पांचरुलिया तक की सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राहगीरों,स्कूली बच्चों और आपातकालीन सेवाओं को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधियों ने आग्रह किया कि सड़क की मरम्मत कार्य अविलंब शुरू कराया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।प्रतिनिधिमंडल में तुषार कांति नायक, चिन्मय नायक, महादेव नायक, शिव शंकर नायक, निर्मल मुर्मू और पीयूष प्रधान सहित कई स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिन...