उन्नाव, अक्टूबर 13 -- उन्नाव, संवाददाता। बारासगवर में सोमवार को बच्चों को लेकर जा रही स्कूली वैन मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गनीमत रही कि बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई। हालांकि, तीन बच्चों की हालत गंभीर है। बारासगवर थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव में जगन्नाथेश्वरी जूनियर हाईस्कूल संचालित है। सोमवार दोपहर छुट्टी के बाद 21 बच्चों को वैन घर छोड़ने जा रही थी। लालकुंआ-ऊंचगांव मार्ग स्थित बजरंग धर्मकांटा के पास अचानक सामने ट्रक आने से वैन ड्राइवर स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित वैन सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। बच्चों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना ...