उन्नाव, अक्टूबर 27 -- बारासगवर। थाना क्षेत्र के मलयपुर गांव स्थित एक घर से चोर रविवार रात लाखों रुपये की नगदी और जेवरात आदि सामान पार कर ले गए। देर रात खटपट की आवाज होने पर परिजन जाग गए। दीवार में सेंध और सामान गायब देखकर होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस में चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। मलयपुर गांव निवासी आशीष सिंह पुत्र राम कृपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार रात घर में परिवार सहित सभी लोग सो रहे थे। देर रात घर में खटपट की आवाज होने पर बच्चे जाग गए। इसके बाद चोर छत से कूदकर भाग निकले। घर में जाकर देखा तो दीवार में सेंध थी। कमरे में रखी लोहे की अलमारी, बक्सा, सूटकेस तोड़कर चोरों ने 1.30 लाख की नगदी और घर में रखे करीब तेरह लाख रुपये के जेवरात चुरा ले गए। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। पुल...