अयोध्या, अगस्त 30 -- धर्मनगर। आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली में आगामी त्यौहार ईद ए मिलाद (बारावफात) एवं नवरात्रि के मद्देनजर बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर में साफ- सफाई के लिए सफाई नायकों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई सुनिश्चित कराएं। जानवरों को पकड़वाने की व्यवस्था करने, खराब लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए। दुर्गा पूजा पंडाल व राम लीला स्थलों के स्थानों पर टूटे हुए पत्थरों बदलने तथा पंडालों के बाहर साफ- सफाई व फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। वहीं दुर्गा पूजा स्थलों का निरीक्षण चेयरमैन जब्बार अली अधिशाषी अधिकारी प्रेमनाथ व सभासदों ने किया। इस दौरान कुलदीप सोनकर, आशीष कैलाश वैश्य, रामराज लोधी, उमाशंकर कसौधन, मुमताज, गुफरान, महेश, शाहिद, भुलई, सुनीता लोधी, ज्ञान प्रकाश मिश्र, जगपता, रामलला य...