अयोध्या, अगस्त 30 -- जाना बाजार। हैदरगंज क्षेत्र में बारा वफात को लेकर निकलने वाले जुलूस के रास्ते क्षेत्राधिकारी बीकापुर पियूष के नेतृत्व में क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस फोर्स ने भ्रमण किया। शनिवार को थानाध्यक्ष हैदरगंज विवेक कुमार राय के साथ उप निरीक्षक बुद्धिमान सिंह, उप निरीक्षक शिव आशीष सहित उपनिरीक्षक और पुलिस फोर्स के साथ बीकापुर पीयूष के नेतृत्व में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान हैदरगंज कस्बे में सियाराम सर्राफ, शमशाद और सोनू, पाराराम में रिजवान, सिरसा नियाजपुर में लियाकत अली, केला लाल खां में रुस्तम के साथ पुलिस फोर्स ने बारावफात के जुलूस के रास्ते का निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष हैदरगंज विवेक कुमार राय ने मौजूद जनता से आगामी पर्व बारा वफात को सकुशल संपन्न कराने की अपील किया। इस दौरान पुलिस फोर्स ने पैदल गस्त भी किया ह...