फिरोजाबाद, सितम्बर 7 -- फिरोजाबाद। थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़ एवं रसूलपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 5 सितम्बर को बारावफात के जुलूस की समाप्ति के बाद गैरपरम्परागत मार्ग पर जुलूस निकालकर हुडदंग करने के मामले में 30 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 14 मोटरसाइकिलें सीज की हैं। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर विभिन्न थानों के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा थाना उत्तर पुलिस ने मामले मे 60 से 70 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में हुड़दंग करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बारावफात के जुलूस के बाद 40 से 50 नवयुवकों ने शुक्रवार को गैरपरम्परागत मार्ग से वापस आना शुरू कर दिया। इन युवकों द्वारा नारेबाजी की गई और हुड़दंग किया। इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस ...