सिद्धार्थ, सितम्बर 7 -- डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के दिन शुक्रवार को निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान डुमरियागंज के एक युवक द्वारा विवादित रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में एसआई की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान कस्बे के मंदिर चौराहे पर एक युवक ने हैदराबाद के एक नेता के विवादित भाषण पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसमें नेता भड़काऊ भाषण देते हुए कह रहा है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, हम देख लेंगे किसमें कितना दम है। युवक द्वारा बनाई गई यह रील सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। हा...