बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में ईद ए मिलाद, बारावफात के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहरा कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। जुलूस में गाड़ी के ऊपर खड़े होकर फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर दो नाबालिक लड़कों को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को जहांगीराबाद कस्बे में ईद ए मिलाद बारावफात का जुलूस धूमधाम से निकाला जा रहा था। जुलूस में बड़ी संख्या में एक पक्ष के लोग शामिल हुए थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था। इस दौरान छोटा हाथी गाड़ी के ऊपर खड़े होकर दो लड़कों ने फिलिस्तीन का झंडा हाथ में लेकर लहराया और धार्मिक नारेबाजी भी की। फिलिस्ती...