नई दिल्ली, मई 10 -- पाकिस्तान एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों पर उतर आया है। भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन 26 अलग-अलग जगहों पर देखे गए हैं, जिनमें कुछ ड्रोन हथियारों से लैस भी थे। ये ड्रोन जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब राजस्थान और गुजरात तक इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के इलाकों में नजर आए। सबसे चौंकाने वाली घटना पंजाब के फिरोजपुर में हुई, जहां एक सशस्त्र ड्रोन ने आम नागरिकों के इलाके को निशाना बनाया और एक स्थानीय परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया गया है। सेना सूत्रों के मुताबिक, खासतौर पर जम्मू सेक्टर में पाकिस्तान की इन हरकतों के जवाब में भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से उन शहरों की लिस्ट दी गई है जहां पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम किया गया।यहां ...