धनबाद, मई 9 -- धनबाद बारामुड़ी में रहनेवाले दो भाइयों में पांच मई को जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से मामले की शिकायत धनबाद थाना में की गई। भाभी ने बीसीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं असिस्टेंट मैनेजर ने भाई और भाभी के साथ-साथ दो भतीजों पर मारपीट कर सिर फोड़ने और कीमती मशीन का गायब कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस दोनों के आरोपों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...