धनबाद, अगस्त 17 -- धनबाद बारामुड़ी के पास खड़े छह वाहनों में लगी बैटरी को चोर ने खोल लिया। मामले की शिकायत ट्रैक्टर मालिक बारामुड़ी निवासी उदय यादव ने धनबाद थाना में की है। उदय ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर की रात ट्रैक्टर खड़ी कर घर गए थे। 15 अगस्त की दोपहर जब वह गाड़ी निकालने आए तो देखा कि बैटरी गायब थी। ट्रैक्टर का बैटरी वाला बॉक्स भी खुला था। उन्हें पता चला कि मुहल्ले में ही अधिक यादव, डबलू यादव, नवल यादव और उमेश यादव के ट्रैक्टर से भी उसी रात बैटरी चोरी हो गई। साथ ही पास रहने वाले विजय यादव की हाइवा से भी चोर दो ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...