लोहरदगा, जनवरी 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे की खबर से पूरा देश शोक और चिंता में डूबा हुआ है। इस दुखद घटना को लेकर युवा नेता और समाजसेवी रामाधार पाठक ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होने कहा कि इस प्रकार की दुर्घटनाएं न केवल पीड़ित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए पीड़ा का कारण बनती हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को शांति मिले तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में संकट की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा होना ही सच्चा धर्म है। इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों को और तेज करने और घटना की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...