पिथौरागढ़, मई 8 -- बाराबीसी सामुदायिक पुस्तकालय देवलथल में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू हो गया है। प्रथम दिन ध्यान की मुद्राओं के बारे में बताया गया। जिसमें पुस्तकालय प्रभारी करन तिवारी, हिमाद्री यूथ क्लब देवलथल अध्यक्ष योगेश चंद्र , लक्ष्मी विश्वकर्मा, सचिव आस्था बिष्ट, पुस्तकालय संचालक आयुष नेगी, दीपांशु जोशी, पुष्कर जोशी , गीतू बोरा, नरेंद्र नेगी, संतोष चंद्र, बसंती देवी, कमला बोहरा, सुनीता जोशी, माधवी देवी, कमला देवी, गोदावरी देवी,शर्मिला धोनी, सरोज डीनिया, नरेंद्र कुमार , सुरेंद्र सिंह बसेड़ा,तुलसीदत्त पांडेय, ज्ञानी राम, मनीषा नेगी, पीयूष भंडारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...