पिथौरागढ़, जुलाई 23 -- पिथौरागढ़ के देवलथल के बाराबीसी सामुदायिक पुस्तकालय के एक और छात्र का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। बुधवार को पुस्तकालय प्रभारी करन तिवारी ने बताया कि लक्षित जोशी ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया। बीते दिनों वेटिंग लिस्ट में रहे छात्र-छात्राओं की चयनित सूची जारी हुई है। छात्र लक्षित जोशी का चयन भी हुआ है। करन ने बताया कि पुस्तकालय लंबे समय से क्षेत्र के बच्चों को नवोदय विद्यालय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन, अध्ययन सामग्री और टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवा रहा है। बताया कि अब तक कई बच्चों को सफलता मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...