बाराबंकी, अगस्त 27 -- बाराबंकी। सरकारी स्कूलों का कायाकल्प का कार्य लगभग पूरा हो गया है। लेकिन एडेड स्कूलों की मरम्मत कार्य व कक्षों के निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा था। ऐसे में जिले के जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव देकर अपने क्षेत्र के एडेड विद्यालयों के कायाकल्प कराने का प्रस्ताव सौंपा था। ऐसे में विभाग ने 67 एडेड स्कूलों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही बजट मिलते ही कार्य शुरू होगा। बदतर हो गए एडेड सकूलों के भवन: एडेड इंटर कालेज की हालत बदतर है। भवन जर्जर हो चुके हैं, सीटें और बेंच टूट रही हैं। वर्षों पुरानी व्यवस्था जैसे-तैसे संचालित हो रही है। अब प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जनप्रतिनिधि और सरकार स्कूलों का कायाकल्प कराएंगे। विधायक, एमएलसी निधि का 25 प्रतिशत और 75 प्रतिशत सरकार का पैसा लगेगा। जिले में 67 विद्यालय चिह्नित किए गए हैं, प्रति...